सबसे खतरनाक रॉकेट फोर्स बना रहा भारत

नई दिल्ली : भारत ने चीन को उसकी 'हैसियत' दिखाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना दुनिया की सबसे खतरनाक रॉकेट फोर्स बना रही हैं। वहीं, इस रॉकेट फोर्स को सबसे ज्यादा चीन से लगी सीमा पर तैनात किया जाएगा। 

खबर के अनुसार भारत में रॉकेट फोर्स बनाने का प्लान पूर्व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने दिया था। इसके लिए देश की कंपनियों लारसेन एंड टर्बो, गोदरेज, समीर और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के द्वारा पार्टनरशिप किया गया हैं। 

बात दें की अभी दुनिया में अमेरिका, रूस और चीन के पास रॉकेट फोर्स हैं। चीनी सेना के पास पीएलए रॉकेट फोर्स है, जो बीजिंग की लैंड बैलिस्टिक मिसाइलों के शस्त्रागार को नियंत्रित करता है। चीनी सेना के पास रॉकेट फोर्स के 40 ब्रिगेड़ हैं।

दरअसल भविष्य में जो युद्ध होंगे उसमे मिसाइलों की भूमिका सबसे ज्यादा होगी। इसी को देखते हुए भारत दुनिया का सबसे खतरनाक रॉकेट फ़ोर्स बना रहा हैं। यह रॉकेट फोर्स देश की मिसाइलों को ऑपरेट करती हैं। भारत में अभी तक रॉकेट फोर्स का काम कोर ऑफ आर्टिलरी करती हैं, इसमें टैंक, तोप और मिसाइलें शामिल हैं। 

0 comments:

Post a Comment