खबर के अनुसार बिहार सरकार द्वारा बहुत पहले बिल्कुल फ्री में जमीन का केवाला ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता था। लेकिन अब ऑनलाइन ₹600 देना होगा। इसके बाद ही आप जमीन के केवाला को डाउनलोड कर सकेंगे।
बिहार में पुरानी पुश्तैनी जमीन का केवाला निकाले?
1 .http://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Home.aspx पर जाएं।
2 .ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद Login विकल्प पर क्लिक करें।
3 .अब आप Document Search ऑप्शन पर क्लिक करें और जमीन से संबंधित जानकारी दें।
4 .उसके बाद आप Registration Office, Property Location, Circle, Mauja का चयन करें
5 .अब आप अपनी जमीन से जुड़ी कुछ जानकारी दर्ज करें और उसके बाद Search विकल्प पर क्लिक करें।
6 .इसके बाद अब आप Make Payment विकल्प पर क्लिक करें और ऑनलाइन के द्वारा पेमेंट को जमा करें।
7 .अब आप ऑनलाइन के माध्यम से ₹600 भुगतान करें और अंत में Final Submit विकल्प पर क्लिक कर दें। आपके सामने जमीन का केवाला आ जायेगा।
0 comments:
Post a Comment