बिहार में पुरानी पुश्तैनी जमीन का केवाला निकाले

पटना : बिहार में किसी भी पुरानी पुश्तैनी जमीन का केवाला ऑनलाइन के माध्यम से निकाल सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार ने आवेदक पोर्टल पर 2005 के बाद के सभी पुराने डाक्यूमेंट्स उपलब्ध करा दिए हैं, जिसे आप ऑनलाइन के द्वारा निकाल सकते हैं।

खबर के अनुसार बिहार सरकार द्वारा बहुत पहले बिल्कुल फ्री में जमीन का केवाला ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता था। लेकिन अब ऑनलाइन ₹600 देना होगा। इसके बाद ही आप जमीन के केवाला को डाउनलोड कर सकेंगे। 

बिहार में पुरानी पुश्तैनी जमीन का केवाला निकाले?

1 .http://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Home.aspx पर जाएं।

2 .ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद Login विकल्प पर क्लिक करें। 

3 .अब आप Document Search ऑप्शन पर क्लिक करें और जमीन से संबंधित जानकारी दें।

4 .उसके बाद आप Registration Office, Property Location, Circle, Mauja का चयन करें 

5 .अब आप अपनी जमीन से जुड़ी कुछ जानकारी दर्ज करें और उसके बाद Search विकल्प पर क्लिक करें। 

6 .इसके बाद अब आप Make Payment विकल्प पर क्लिक करें और ऑनलाइन के द्वारा पेमेंट को जमा करें।

7 .अब आप ऑनलाइन के माध्यम से ₹600 भुगतान करें और अंत में Final Submit विकल्प पर क्लिक कर दें। आपके सामने जमीन का केवाला आ जायेगा।

0 comments:

Post a Comment