ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 11 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Any Graduate) की डिग्री होना अनिवार्य है। यह भर्ती सभी विषयों के स्नातकों के लिए खुली है।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए आयु में नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य (UR), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) एवं अति पिछड़ा वर्ग (EBC): ₹500/-, अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST): ₹400/-
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक माप परीक्षण (PST) और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत सिलेबस और चयन प्रक्रिया की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन प्रारंभ: 12 अगस्त 2025
अंतिम तिथि: 11 सितम्बर 2025
आधिकारिक वेबसाइट: uppbpb.gov.in
0 comments:
Post a Comment