7 स्थानों पर शुरू हुआ निर्माण कार्य
इन 23 में से 7 स्थानों पर सब स्टेशन निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। पटना समाहरणालय, कोथवा, गुलजारबाग प्रेस क्लब, साइंस सिटी, विजय नगर, नंदलाल छपरा और श्रीराम स्कूल कंकड़बाग में इन परियोजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। यह पहल बिजली वितरण की गुणवत्ता और क्षमता को कई गुना बेहतर बनाएगी।
16 और स्थानों पर जल्द शुरू होगा कार्य
वहीं, बाकी बचे 16 स्थानों पर भी शीघ्र ही निर्माण शुरू किया जाएगा। इन स्थानों में बिहार विद्यापीठ, सिपारा आईओसीएल रोड, न्यू विद्युत भवन, भगवतीपुर, डीपीएस मोड़ खगौल, उसरी, नौसा (वाल्मी), दानापुर प्रखंड कार्यालय, गुलजारबाग एससीआरसी कैंपस, संपतचक, रानीपुर जल्ला, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, कनौजी शाहरपुर पटना घाट, पाटलिपुत्र खेल परिसर (हाउसिंग कॉलोनी) और ट्रांसपोर्ट नगर जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
सब स्टेशनों की संख्या बढ़कर होगी 101
वर्तमान में पटना में 78 सब स्टेशनों के माध्यम से लगभग 7.5 लाख उपभोक्ताओं को बिजली मिल रही है। नए 23 सब स्टेशनों के जुड़ने से इनकी कुल संख्या 101 हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में गोला रोड टी-प्वाइंट, दीघा आईटीआई, कर्पूरी सदन और चंद्रविहार कॉलोनी में चार सब स्टेशन पहले ही चालू किए जा चुके हैं।
निर्माण कार्य की समय-सीमा तय
हर पावर सब स्टेशन के निर्माण की एक स्पष्ट समय-सीमा तय की गई है। पटना समाहरणालय, साइंस सिटी, विजय नगर और नंदलाल छपरा में निर्माण कार्य सितंबर 2025 तक पूरा किया जाएगा। कोथवा और गुलजारबाग प्रेस क्लब में दिसंबर 2025 तक निर्माण कार्य समाप्त करने की योजना है, जबकि श्रीराम स्कूल कंकड़बाग में यह कार्य मार्च 2026 तक पूरा होगा।
जनता को मिलेगा सीधा लाभ
इस परियोजना का सीधा लाभ राजधानी के आम लोगों को मिलेगा। लगातार बिजली आपूर्ति से न केवल घरेलू जीवन बेहतर होगा, बल्कि छोटे व्यवसाय, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार आएगा। साथ ही, ट्रिपिंग जैसी समस्याओं से निजात मिलने से गर्मी के मौसम में राहत महसूस होगी।
0 comments:
Post a Comment