1. मिराज 2000:
यह लड़ाकू विमान मिराज 2000 मल्टीरोल 4th जेनरेशन का फाइटर जेट है। भारत सरकार ने 1980 से 90 के दशक में फ्रांस से 49 मिराज 2000 खरीदे थे। यह विमान भले ही पुराना हो चुका है फिर भी इसे इंडियन एयरफोर्स के ताकतवर जेट्स में गिना जाता है। वर्ष 2004 में सरकार ने 10 अन्य मिराज 2000 खरीदे जाने को मंजूरी दी थी। इस विमान की स्पीड-लगभग 2495 किमी प्रति घंटा हैं।
2. मिग - 29:
इसे अभी भी भारत के सबसे तेज विमानों में ये एक गिना जाता है। इसे सोवियत यूनियन के फाइटर प्लेन मिग-29 के लिए इंडियन एयरफोर्स पहली अंतरराष्ट्रीय खरीददार थी। 1999 के कारगिर युद्ध के दौरान इसका खूब इस्तेमाल किया गया था। इसकी अधिकतम स्पीड 2400 किमी प्रति घंटा है। ।
3.सुखोई (Sukhoi Su-30MKI)
यह विमान रूसी कंपनी सुखोई और भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के सहयोग से बनाए गए हैं। इस विमान को सबसे पहले वर्ष 2002 में इंडियन एयरफोर्स में शामिल किया गया था। इसकी खास बात यह है कि यह विमान 3000 किमी दूर जाकर भी हमला करने में सक्षम है। इस लड़ाकू विमान की स्पीड-लगभग 2100 किमी प्रति घंटा।
4.दशॉ राफेल (Dassault Rafale)
यह लड़ाकू विमान फ्रांस की कंपनी Dassault Aviation द्वारा विकसित किया गया ट्विन इंजन मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट है। इसमें Meteor BVRAAM मिसाइलें भी लगी हुई हैं। हाल ही में इंडियन एयरफोर्स को 2 राफेल विमान मिले हैं। इस विमान की स्पीड-लगभग 1920 किमी प्रति घंटा हैं।
5. एचएएल तेजस (HAL Tejas)
पहला भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस को हाल में औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना में शामिल किए जाने को मंजूरी दी गई है। इनका निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किया है। बीते साल ही तेजस में पहली बार हवा में उड़ान के दौरान ईंधन भरा गया था। इस तरह भारत उन देशों के विशिष्ट समूह में शामिल हो गया था जिसके पास सैन्य विमानों के लिए हवा में उड़ान के दौरान ईंधन भरने की प्रणाली है। इस विमान की स्पीड-लगभग 1920 किमी प्रति घंटा
0 comments:
Post a Comment