हेल्थ डेस्क: आज के इस भाग्य दौड़ की जिंदगी में बहुत से पुरुष ऐसे हैं जो नपुंसकता के शिकार हो जाते हैं। इस बीमारी के कारण पुरुष अपने पार्टनर के साथ संबंध बनाने असमर्थ होते हैं तथा उन्हें पिता बनने का भी सुख नहीं मिल पाता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में जिस उपाय से पुरुष अपनी नपुंसकता दूर कर सकते हैं। तो आइये इसके बारे जानते हैं विस्तार से।
1 .आपको बता दें की छुहारे को दूध में देर तक उबालकर खाने से और उसी दूध को पीने से नपुंसकता खत्म होती है। आप रात को पानी में दो छुहारे और 5 ग्राम किशमिश भिगो दें। सुबह को पानी से निकालकर दोनों मेवे को दूध के साथ खायें। इससे आपके शरीर में एनर्जी आएगी तथा शरीर के हार्मोन एक्टिव हो जायेंगे।
2 .बादाम की गिरी, मिश्री, सौंठ और काली मिर्च कूट-पीसकर चूर्ण बनाकर कुछ हफ्ते खाने से और ऊपर से दूध पीने से नपुंसकता खत्म हो जाती है तथा पुरुषों के शरीर में स्पर्म का निर्माण तेजी के साथ होता हैं। जिससे पुरुषों को पिता बनने में भी कोई परेशानी नहीं आती हैं।
3 .कौंच के बीज के चूर्ण में तालमखाना और मिश्री का चूर्ण बराबर मात्रा में मिलाकर 3-3 ग्राम की मात्रा में खाने और दूध के साथ पीने से नपुंसकता (नामर्दी) खत्म होती है। इससे शरीर की इम्युनिटी भी बेहतर रहती हैं तथा पुरुषों के शरीर में शुक्राणुओं की संख्या बढ़ जाती हैं।
4 .बेल के पत्तों का रस 20 मिलीलीटर निकालकर उसमें सफेद जीरे का चूर्ण 5 ग्राम, मिसरी का चूर्ण 10 ग्राम के साथ खाने और दूध पीने से शरीर की कमजोरी खत्म होती है। इससे पुरुषों की नपुंसकता और शीघ्रपतन दूर हो जाती हैं तथा पुरुष खुद को स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करते हैं।
5 .नपुंसकता और शीघ्रपतन को दूर करने के लिए आप सफेद मूसली और मिसरी बराबर मिलाकर पीसकर चूर्ण बना कर रखें और चूर्ण बनाकर 5 ग्राम सुबह-शाम दूध के साथ खाने से शरीर की शक्ति और खोई हुई मैथुन शक्ति वापस मिल जाती है। इससे शरीर के जातक आती हैं और नपुंसकता दूर हो जाती हैं।
0 comments:
Post a Comment