लखनऊ, गोरखपुर, हापुड़, आगरा समेत सभी जिलों में ई-श्रम कार्डधारकों को मिलेंगे 1000 रुपये

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, हापुड़, आगरा समेत सभी जिलों में ई-श्रम कार्डधारकों को 1000 रुपये की दूसरी क़िस्त मिलने वाली हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक विभाग ने पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया हैं। शासन से आदेश मिलने के बाद श्रमिकों के खातें में पैसों की राशि भेजी जाएगी।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ई-श्रम कार्ड रखने वाले श्रमिकों के खाते में भरण-पोषण भत्ता जारी किया जाता है। श्रमिकों के खाते में पहली क़िस्त का पैसा जमा किए जा चुके हैं। अब जल्द ही अगली क़िस्त की राशि भेजी जाएगी।

आपको बता दें की अगर आपको अभी तक 1000 रुपए की पहली क़िस्त नहीं मिले हैं तो आप अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। वहीं अगली किस्त में 500 रुपए और भी दिए जाने हैं। डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (Direct benefit transfer) के माध्यम से अगली क़िस्त जारी की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार सरकार ई श्रम कार्ड धारकों को इस योजना के तहत 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी देती हैं। साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं को भरण पोषण के लिए खर्चा दिया जाता हैं। वहीं मकान बनवाने के लिए सरकार की तरफ से धनराशि भी दी जाती हैं।

ऐसे बनाये ई-श्रम कार्ड : आप आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जा कर ई-श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment