अमेठी, हाथरस, औरेया, हापुड़, चंदौली समेत 14 जिलों में बनेंगी नई जेल

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सीएम योगी बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की उत्तर प्रदेश के अमेठी, हाथरस, औरेया, हापुड़, चंदौली समेत 14 जिलों में नई जेल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार जेलों में बंदियों की ओवर क्राउंडिंग की समस्या दूर करने के लिए पुरानी जेलों में नई बैरकों का निर्माण किया जाए। साथ ही साथ जिन जिलों में भूमि की कमी हैं उन जिलों में जेल बनाने के लिए भूमि का क्रय की जाएगी। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 100 दिनों के अंदर अमेठी, हाथरस, औरेया, हापुड़, चंदौली, भदोही, अमरोहा, संभल, कुशीनगर, महोबा, शामली, मुजफ्फरनगर में जेल निर्माण करने के निर्देश दिए हैं। बहुत जल्द इन जिलों में जेल निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

आपको बता दें जेल में बंद कैदियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए उन्हें जिले की प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संस्थाओं, प्राकृतिक खेती, एमएसएमई इकाइयों व कौशल विकास मिशन जैसे चीजों के साथ जोड़ा जायेगा। इसकी भी व्यवस्था की जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment