खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कोरोना के 205 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमे सबसे ज्यादा मरीज नोएडा यानि की गौतमबुद्धनगर में मिले हैं। वहीं फतेहपुर, कौशांबी, बलरामपुर, बुलंदशहर जैसे जिलों में भी नए कोरोना संक्रमित की पहचान की गई हैं।
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मिले 205 नये कोरोना केसों में से 103 कोरोना केस सिर्फ गौतमबुद्धनगर में ही मिले हैं। जबकि गाजियाबाद में 52 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं और लखनऊ में 16 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
जानकारों की मानें तो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एकबार फिर से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इससे यहां चौथी लहर आने की सम्भावना नजर आ रही हैं। इसलिए लोगों को अभी से सावधानी बरतनी चाहिए और घर से निकलने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क लगाना चाहिए।

0 comments:
Post a Comment