आज अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, भागलपुर में होगी बारिश

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज बिहार के अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, भागलपुर समेत 8 जिलों में बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार बिहार के वैशाली, पूर्णिया, अररिया व भागलपुर में ओलावृष्टि और पूर्वी-पश्चिमी चंपारण में बारिश के प्रभाव से यहां मौसम सुहाना हो गया हैं। तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली हैं और उनकी परेशानी भी दूर हुई हैं। 

वहीं मौसम विभाग ने आज अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, भागलपुर समेत 8 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट किया हैं। इन जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ 8 से 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वी और दक्षिणी-पूर्वी हवाएं चल सकती हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार के सभी जिलों में तापमान पांच डिग्री तक निचे आएंगे। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी। वहीं राजधानी पटना में भी आज बदल छाए रहेंगे और यहां के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment