पटना : बिहार में आज से हटेगा सरकारी जमीन से कब्जा, आदेश जारी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में आज से सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया जायेगा। इसको लेकर सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया हैं तथा सरकारी जमीन को चिन्हित भी किया गया हैं।

खबर के अनुसार बिहार सरकार आज से राज्य के अलग-अलग जिलों में सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने जा रही हैं। इस अभियान के तहत सरकार सरकारी जमीन पर मौजूद अवैध कब्जा को हटाएगी।

बता दें की अगर कोई व्यक्ति सरकारी जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया हैं तो उसे बुलडोजर से तोड़ दिया जायेगा। इसको लेकर सभी जिलों में बुलडोजर की खरीद कर ली गई हैं। इसके लिए सरकार की ओर से सभी जिलों को 10-10 लाख रुपये जारी किये गए थें।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में गांव से लेकर शहर तक के सरकारी जमीन को अवैध कब्ज से मुक्त किया जायेगा और इसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं तथा सरकार से संबंधित काम कार्य के लिए किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment