भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत हर जिले में घर बैठे बनाये जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र

न्यूज डेस्क: मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत हर जिले में घर बैठे जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र बना सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सरकार द्वारा नागरिकों के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा जारी की गयी है, जिसके माध्यम से इच्छुक उम्मीदवार घर पर बैठ कर ही प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकें।

खबर के अनुसार मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, ओबीसी आदि के लोग रहते हैं इन सबकी जाति की पहचान के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाये जाते हैं। वहीं सालाना इनकम की पुष्टि के लिए आय प्रमाणपत्र बनाये जाते हैं।

बता दें की इन प्रमाणपत्र के माध्यम से आप सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल/कॉलेजों में फीस के लिए छूट ले सकते हैं। साथ ही साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं के लाभ के लिए इस प्रमाणपत्र की ज़रूरत पड़ती हैं। 

ऐसे करें आवेदन : जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र बनाने के लिए आप http://mpedistrict.gov.in/MPL/Home.aspx वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। साथ ही साथ आप इस वेबसाइट के माध्यम से जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment