दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु समेत 13 शहरों में शुरू होगी 5G सर्विस

न्यूज डेस्क: देश की राजधानी नई दिल्ली से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु समेत 13 शहरों में 5G सर्विस की सुविधा शुरू होने वाली हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस सर्विस को शुरू किया जायेगा।

खबर के अनुसार पीएम मोदी आज नई दिल्ली से भारत में आधिकारिक तौर पर 5G सर्विस को लॉन्च करेंगे। इसके साथ ही भारत में 5G सर्विस की सुविधा शुरू हो जाएगी। पहले चरण में ये सुविधा देश के 13 शहरों में उपलब्ध कराई जाएगी।

आपको बता दें की सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता और लखनऊ में 5G सर्विस शुरू होगी। इसको लेकर टेलीकॉम कंपनियों ने तैयारी कर ली हैं। 

वहीं अगर बात Jio की करें तो इसकी शुरुआत सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई से होगी। फिर धीरे-धीरे देश के अन्य शहरों में भी इसकी सेवाएं शुरू की जाएगी। टेलीकॉमटॉक ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 5G सर्विस देशभर के लिए एक गेम चेंजर साबित होगा।

0 comments:

Post a Comment