खबर के अनुसार घरेलू गैस पीएनजी पर तीन रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की है। जबकि सीएनजी के दामों में भी तीन रुपए प्रति किलो का इजाफा किया गया है। इसका सीधा असर CNG और PNG इस्तेमाल करने वाले लोगों पर पड़ेगा।
आपको बता दें की अयोध्या में सीएनजी के दाम 96.45 रुपए प्रति किलो निर्धारित किये गए हैं। जबकि लखनऊ और उन्नाव में सीएनजी 92 रुपए से बढ़कर 95 रुपए प्रति किलो हो गई है। आज यानि की 1 अक्टूबर से सीएनजी का नया रेट लागू होगा।
वहीं लखनऊ में पीएनजी के दाम 52.20 से बढ़कर 55.20 एससीएम हो गए हैं। यानि की लखनऊ में पीएनजी इस्तेमाल करने वाले सभी उपभोक्ताओं को आज यानि की एक अक्टूबर से 55.20 एससीएम की दर से पैसा चुकानी होगी।
0 comments:
Post a Comment