यूपी के लखनऊ, उन्नाव समेत इन 14 स्टेशनों पर बढ़ा प्लेटफार्म टिकट के दाम

न्यूज डेस्क: त्योहारों के इस सीजन में उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी भीड़ देखने को मिल रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने लखनऊ, उन्नाव समेत इन 14 स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने 26 अक्तूबर से 6 नवंबर तक मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के दाम को 50 रुपये कर दिया। लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने जानकारी देते हुए बताया है कि यात्री सुविधा के तहत मंडल पर प्लेटफार्म टिकट के मूल्य का पुनर्निर्धारण किया जा रहा है।

आपको बता दें की यूपी के लखनऊ, उन्नाव, जौनपुर, वाराणसी जंक्शन (कैन्ट), बाराबंकी जं, रायबरेली, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, सुल्तानपुर जं, जंघई, भदोही और प्रतापगढ़  रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाये गए हैं। 

प्लेटफार्म टिकट के दामों में वृद्धि को लेकर रेलवे ने सफाई दी हैं की प्लेटफार्म पर भीड़ रोकने के लिए ये फैसला किया गया हैं। दरअसल कोरोना काल के दौरान भी प्लेटफार्म पर भीड़ को रोकने के लिए रेलवे के द्वारा ये फैसला किया गया था। 

0 comments:

Post a Comment