खबर के अनुसार मंगलवार शाम 6 बजे बिहार का सिवान शहर प्रदूषण के मामले में बिहार का सबसे प्रदूषित शहर साबित हुआ हैं। सिवान में एयर क्वालिटी इंडेक्स 275 दर्ज किया गया हैं। जो इंसान की सेहत के लिए बहुत ही खराब स्थिति में हैं।
वहीं राजधानी पटना के दानापुर डीआरएम ऑफिस में एक्यूआई 205 और बेतिया में 197 एक्यूआई दर्ज किया गया हैं। हालांकि दिवाली की रात के मुकाबले एयर क्वालिटी इंडेक्स में थोड़ी कमी आई हैं। लेकिन फिर भी इन शहरों की हवा सांस लेने के लिए अच्छी नहीं हैं।
इन शहरों की हवा सबसे खराब।
आरा डीएम ऑफिस के पास एक्यूआई 164,
बेगूसराय के आनंदपुर में एक्यूआई 152,
बेतिया के कमलनाथ नगर में एक्यूआई 197,
बक्सर के सेंट्रल जेल में एक्यूआई 154,
छपरा के दर्शन नगर में एक्यूआई 167,
मोतिहारी के गंडक कॉलोनी में एक्यूआई 183,
मुंगेर के टाउन हॉल में एक्यूआई 142,
पटना के तारामंडल के पास एक्यूआई177,
पटना के राजबंशी नगर के पास एक्यूआई 183,
पटना के समनपुरा के पास एक्यूआई 174,
बिहारशरीफ के डीएम कॉलोनी में एक्यूआई 121,
सीवान के चित्रगुप्त नगर के पास एक्यूआई 275,
पटना के दानापुर डीआरएम ऑफिस के पास 205,

0 comments:
Post a Comment