खबर के अनुसार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने धनतेरस से दीपावली तक उत्तर प्रदेश को बिजली कटौती से मुक्त रखने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए बिजली प्रबंधक के द्वार तैयारी की जा रही हैं।
आपको बता दें की पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने सभी डिस्काम के प्रबंध निदेशकों, मुख्य अभियंताओं व विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है की वो अपने-अपने इलाके में धनतेरस से दिवाली तक बिजली कटौती को मुक्त रखें।
वहीं अगर किसी स्थान पर बिजली की सप्लाई में कोई तकनिकी दिक्कत आती हैं तो उसे जल्द से जल्द ठीक करें। 24 घंटे बिजली की सप्लाई के लिए सभी ट्रांसफार्मरों में तेल की स्थिति, लोड बैलेसिंग, उचित क्षमता के फ्यूज एवं अर्थिंग की जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:
Post a Comment