लखनऊ, आगरा, मेरठ समेत सभी जिलों में पंचायत सचिव के 3000 पदों पर होगी भर्ती

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ, आगरा, मेरठ समेत सभी जिलों में पंचायत सचिव के 3000 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायतीराज विभाग की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए राज्य अधीनस्थ चयन आयोग को अधियाचन भेज दिया गया है। जल्द ही इन पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं।

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत सचिव के कुल 8100 पद हैं। जिसमे से तीन हजार पद काफी लंबे समय से खाली पड़े हैं। इन पदों पर भर्ती को लेकर पंचायतीराज विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं। बहुत जल्द भर्ती की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा। 

मिली जानकारी के अनुसार इन तीन हजार रिक्त पदों पर भर्ती के बावजूद उत्तर प्रदेश के जिलों में एक-एक पंचायत सचिव पर चार से पांच ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी रहेगी। अगर आप पंचायत सचिव बनना चाहते हैं तो आप भर्ती प्रक्रिया पर नजर बनाये रखें।

0 comments:

Post a Comment