पटना, भोजपुर, बक्सर समेत पूरे बिहार में आज से शुरू होगा बालू खनन

न्यूज डेस्क: बिहार में घर-मकान बनाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, भोजपुर, बक्सर समेत पूरे बिहार में आज से बालू खनन शुरू होने वाला हैं। इसको लेकर बिहार सरकार के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार बिहार में बालू की कमी को पूरा करने के लिए बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन ने पुराने बंदोबस्तधारियों के खनन की अवधि 25 दिसंबर तक बढ़ा दी है। सरकार का ये प्रवधान आज यानि की 1 अक्टूबर से लागू हो जायेगा। 

आपको बता दें की पुराने बंदोबस्तधारियों को बालू खनन के लिए पहले इन्हे निर्धारित अवधि के लिए रॉयल्टी की राशि फिर से जमा करनी होगी। इसके बाद ये बंदोबस्तधारी बालू घाटों पर खनन कर सकते हैं। इससे बिहार में बालू की कीमतों में कमी आएगी। 

वहीं नए सिरे से बालू घाटों के खनन को लेकर राज्य के अलग-अलग जिलों में जिलाधिकारी के नेतृत्व में बालूघाटों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई है। दो से तीन महीने के अंदर ये प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद नए बंदोबस्तधारी बालू घाटों की खनन करेंगे।

0 comments:

Post a Comment