बेंगलुरु और हैदराबाद में 67 पदों पर निकली भर्तियां, करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेंगलुरु और हैदराबाद में 67 पदों पर भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां भारत डायनामिक्स लिमिटिड और भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटिड के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिश भी जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

1 .भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटिड में कई पदों पर भर्तियां।

 पद का नाम : Project Engineer, Project Supervisor

 योग्यता : बीई, बीटेक, डिप्लोमा आदि।

 पदों की संख्या : कुल 30 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : बेंगलुरु।

 वेतनमान : 43,550 - 78,000 Per Month

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 नवंबर 2022 

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : www.bhel.com

2 .भारत डायनामिक्स लिमिटिड में कई पदों पर निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Management Trainee

 योग्यता : पदों के अनुसार।

 पदों की संख्या : कुल 37 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : हैदराबाद।

 वेतनमान : 40,000 - 140,000 Per Month

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 नवंबर 2022 

 आवेदन के लिए वेबसाइट पोर्टल : www.bdl-india.com

ऐसे करें अप्लाई : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन संस्थानों के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर प्रकाशित नोटिश को अच्छे से पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

0 comments:

Post a Comment