उदयपुर और भोपाल के बीच शुरू होगी विमान सेवा

न्यूज डेस्क: राजस्थान के उदयपुर और मध्य प्रदेश के भोपाल के बीच विमान सेवा शुरू होने वाली हैं। इसके लिए विमान कंपनियों ने तैयारी पूरी कर ली हैं। साथ ही साथ विमानों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया हैं। एक नवंबर से इस रूट पर विमान का संचालन किया जायेगा।

खबर के अनुसार दिवाली बाद इंडिगो ने एक नवंबर से उदयपुर टू भोपाल 72 सीटों वाला एटीआर विमान चलाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर इंडिगो एयरलाइन्स के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं। यात्रीगण इस रूट पर विमान सेवा का आनंद उठा सकते हैं। 

आपको बता दें की इससे पहले स्पाइसजेट ने वर्ष 2019 में उदयपुर-भोपाल की उड़ान शुरू की थी। लेकिन अब इंडिगो इस रूट पर विमान का संचालन करने जा रही हैं। इससे राजस्थान के साथ साथ मध्य प्रदेश के लोगों को भी यात्रा में आसानी होगी। 

फ्लाइट का शेड्यूल : एक नवंबर से यह फ्लाइट शाम 5:20 बजे से भोपाल से उड़ान भरेगी और शाम 6:40 बजे उदयपुर पहुंचेगी। वहीं शाम 7:20 बजे यह फ्लाइट दोबारा उदयपुर से उड़ान भरेगी और रात 8:40 बजे भोपाल पहुंचेगी। यह फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment