पटना, बक्सर, पूर्णिया समेत पूरे बिहार के किसानों को 75% की सब्सिडी

न्यूज डेस्क: बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, बक्सर, पूर्णिया समेत पूरे बिहार के किसानों को सरकार के द्वारा 75% की सब्सिडी दी जाएगी। ये सब्सिडी शेडनेट हाउस स्थापित करने के लिये मिलेगी। 

दरअसल बिहार में कई किसानों फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए पॉलीहाउस , ग्रीन हाउस और शेडनेट में ही खेती कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अब शेडनेट के लिए अनुदान देने का ऐलान किया हैं, ताकि किसानों को खेती करने में किसी तरह की परेशानी ना हो। 

आपको बता दें की इस योजना का लाभ लेकर किसान 1000 वर्ग मीटर से ​लेकर 4,00 वर्ग मीटर में शेड नेट लगा सकते हैं। इसके लिए अधिकतम इकाई लागत 710 रुपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की है। इसमें सरकार के द्वारा 75 प्रतिशत की सब्सिडी होगी।

ऐसे करें आवेदन : बिहार के किसान इस योजना का लाभ लेकर अपनी खेत में शेडनेट लगाना चाहते हैं तो  बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

0 comments:

Post a Comment