बिहार के सरकारी स्कूलों में 7 नवंबर को होगा ये काम

PATNA : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के सरकारी स्कूलों में 7 नवंबर को रिजल्ट डे मनाया जायेगा। इस दिन प्राइवेट स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी मां-बाप की अंगुली पकड़ कर स्कूल आएंगे।

खबर के अनुसार बिहार शिक्षा विभाग ने इसको लेकर बड़ी पहल की हैं। साथ ही साथ सभी स्कूलों को दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं। रिजल्ट दे के दौरान माता-पिता शिक्षक से अपने बच्चे की शैक्षिक प्रगति और स्कूल में उनके व्यवहार के बारे में जानकारी लेंगे। 

आपको बता दें की यह व्यवस्था बिहार के सभी प्राइवेट स्कूलों में पहले से ही लागू हैं। लेकिन सरकार अब ये नई व्यवस्था राज्य के सरकारी स्कूलों में भी लागू करने जा रही हैं। प्रदेश के करीब 72 हजार प्रारंभिक विद्यालयों में यह व्यवस्था शुरू की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा तीन से आठ तक बच्चे 7 नवंबर को अपने-अपने अभिभावक के साथ स्कूल आएंगे और अपना अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन का प्रगति पत्रक (रिपोर्ट कार्ड) प्राप्त करेंगे। इसको लेकर सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment