कोहली ने सचिन को छोड़ा पीछे, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

खेल समाचार : भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली धीरे-धीरे सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड को तोड़ते चले जा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक और बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं। 

खबर के अनुसार विराट कोहली भारत के लिए वर्ल्ड कप (आईसीसी टूर्नामेंट्स) में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था। 

बता दें की इससे पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली बराबर पर थें। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेली कई पारी के बाद विराट ने सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में तेंदुलकर के नाम कुल 7 शतक और 16 अर्धशतक हैं। 

वहीं विराट कोहली के नाम 2 शतक और 22 अर्धशतक हैं। हालांकि सचिन के ये सभी आंकड़े वनडे वर्ल्ड कप के हैं। लेकिन विराट कोहली के ये आंकड़े वनडे और टी20 दोनों वर्ल्ड कप को मिलाकर हैं। वहीं रोहित शर्मा भी अबतक 22 बार ये कारनामे कर चुके हैं।

0 comments:

Post a Comment