गोरखपुर, महाराजगंज, बलिया, देवरिया समेत इन जिलों में बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार यूपी से मॉनसून वापस जा रहा है लेकिन फिर भी कुछ इलाकों में अभी बारिश के आसार बने हुए हैं। चार और पांच अक्टूबर को राज्य के कुछ जिलों में बारिश हो सकती हैं। 

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के जिलों जैसे की गोरखपुर, महाराजगंज, बलिया, देवरिया, गाजीपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर के आसपास इलाकों में बारिश के आसार है। इन जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।

आपको बता दे की आईएमडी ने इस सप्ताह के अंत तक दोबारा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी की भविष्यवाणी की है। इससे इन जिलों के तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को सर्दी का अहसास होंगे लगेगा और राज्य में सर्दी की दस्तक होगी।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिवाली तक राज्य में ठंड की दस्तक शुरू हो जाएगी। वहीं कुछ जिलों में सुबह के समय हल्‍का कोहरा भी देखने को मिल रहा है। अगले एक सप्ताह तक राज्य के कई जिलों में बूंदाबादी होने से वहां के तापमान में कमी आएगी।

0 comments:

Post a Comment