खबर के अनुसार विमान कंपनियों ने इस रूट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतरिक्त फ्लाइट उपलब्ध कराया हैं। दीपावली से पहले 20 से 23 अक्तूबर तक लगातार दरभंगा-मुंबई के बीच चार दिन तक तीन विमानों का संचालन किया जायेगा।
वहीं छठ से पहले 28 व 29 अक्तूबर को भी इस रूट पर प्रतिदिन तीन विमान का आवागमन होगा। जबकि हैदराबाद व कोलकता रूट पर नियमित रूप से एक- एक विमान का संचालन होगा। वहीं बेंगलुरु रूट पर दो विमान का परिचालन किया जायेगा।
विमान का किराया।
20 अक्तूबर को दिल्ली से दरभंगा का किराया 10920 रुपया है।
22 अक्तूबर को दिल्ली से दरभंगा का किराया 20156 रूपया पहुंच गया हैं।
बेंगलुरु से दरभंगा का किराया भी नौ हजार से 21 हजार तक चुकाना पड़ेगा।
मुंबई से दरभंगा के लिए विमान किराया नौ हजार से 21 हजार तक चुकाना पड़ेगा।
0 comments:
Post a Comment