पटना, भागलपुर, गया समेत पांच जिलों में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दुर्गा पूजा पर शहरों में शांति बनाये रखने के बिहार के पटना, भागलपुर, गया समेत पांच जिलों में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई हैं। इसको लेकर आदेश जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार ADG मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने जानकारी देते हुए कहा है की बिहार के पटना, भागलपुर, गया, नवादा और सिवान में पैरामिलिट्री फोर्स के 5 कंपनियों की तैनाती की गई है। ये तैनाती शहर की सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किया गया हैं।

आपको बता दें की सुरक्षा-व्यवस्था और लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए SSB और RAF की कंपनियां को तैनात किया गया हैं। वहीं बिहार स्पेशल आर्म्ड फोर्स (BSAP) की 20 कंपनियों को भी राज्य के अलग-अलग जिलों में तैनात किया गया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा के समय दंगा जैसे हिंसात्मक वारदातें नहीं हों। इससे निपटने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर दंगा निरोधक 12 कंपनियों को लगाया गया है। ताकि राज्य के शहरो में सुरक्षा-व्यवस्था और लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखा जाये।

0 comments:

Post a Comment