दिल्ली में सस्ता घर खरीदने का मौका, कीमत 15 से 20 लाख

नई दिल्ली: दिल्ली में सस्ता घर खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली विकास प्राधिकरण लोगों को किफायती और सस्ती कीमतों घर उपलब्ध कराने की योजना तैयार कर रही हैं। 

खबर के अनुसार दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने लोगों को 15 से 20 लाख रुपए में वन बीएचके फ्लैट देने की योजना बनाई हैं। जल्द ही इन वन बीएचके फ्लैटों की बिक्री भी शुरू कर दी जाएगी। आप ऑनलाइन के माध्यम से इसे बुक कर सकते हैं।

बता दें की अभी तक डीडीए के द्वारा 11 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए वन बीएचके फ्लैट उपलब्ध कराया जाता था। लेकिन अब डीडीए ने इसकी कीमतें और भी कम करने का फैसला किया हैं। 

दरअसल नरेला समेत दिल्ली के अन्य जगहों पर कई सारी ईडब्ल्यूएस फ्लैट खाली पड़े हैं। इसलिए डीडीए ने नई आवासीय योजना में इसे बेचने का फैसला किया हैं। अगले एक माह के अंदर 500 फ्लैट बुक किये जाएंगे। इसे आप डीडीए की वेबसाइट से बुक कर सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment