पुरुषों को पेनिस में हो सकती है ये 4 समस्या, जानिए?
1 .पेनिस का टेढ़ा होना: मेडिकल साइंस के अनुसार पेनिस का टेढ़ा होना पेरोनी रोग के संकेत हो सकते हैं। पुरुषों में ये बीमारी लिंग के अंदर मार्कर टिशू प्लाक के कारण होती है। पुरुष इस समस्या को नजरअंदाज न करें और इसके बारे में डॉक्टर से सलाह आवश्य लें।
2 .सीमन से खून आना: अगर किसी पुरुष के सीमन में शारीरिक संबंध बनाने के बाद खून आता हैं, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। क्यों की ये हिमेटोस्पर्मिया (Hematospermia) के संकेत हो सकते हैं। ऐसे में बिना देर किये डॉक्टर की सलाह लें।
3 .इंफेक्शन होने की समस्या: यूरिन के दौरान पेनिस में दर्द, जलन की समस्या होती हैं तो ये पेनिस में इंफेक्शन के संकेत हो सकते हैं। इसलिए पुरुष इसे भूलकर भी नजरअंदाज न करें और तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से इसके बारे में पूरी सलाह लें।
4 .पेनिस में सिकुड़न : पुरुषों की पेनिस में सिकुड़न की समस्या कई कारणों की वजह से उत्पन होती हैं। उम्र बढ़ना, मोटापा, डायबिटीज आदि की बजह से पेनिस में सिकुड़न की समस्या आती हैं। इससे इरेक्शन प्राप्त करने में दिक्कत हो सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment