ये हैं इजराइल के 5 सबसे ताकतवर हथियार, जानिए

न्यूज डेस्क: इजराइल अपनी टेक्नोलॉजी के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता हैं। हमास के खिलाफ युद्ध को जीतने के लिए इजरायल की सेना अपने हाईटेक हथियारों का इस्तेमाल कर रही हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे इजराइल के 5 सबसे ताकतवर हथियार के बारे में। 

ये हैं इजराइल के 5 सबसे ताकतवर हथियार, जानिए?

1 .लेजर हथियार : इजराइल की सेना लेजर हथियार से लैस हैं। यह एक ऐसा हथियार है जो आसमान में मिसाइल, ड्रोन, लड़ाकू विमान को बर्बाद कर देती हैं।

2 .F-35 : इजराइल के पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली F-35 लड़ाकू विमान मौजूद हैं। यह पांचवी पीढ़ी का सबसे ताकतवर फाइटर जेट हैं, जिसे इजराइल ने अमेरिका से खरीदा हैं। 

3 .मर्कवा टैंक: इजराइल की तीसरी सबसे बड़ी ताकत मर्कवा IV टैंक हैं। यह टैंक मशीन गन, स्मॉक लॉन्चर और 60 एमएम के मोर्टार से लैस हैं। 

4 .जेरिको-3 मिसाइल: इजराइल का जेरिको-3 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है। इसकी रेंज 4,800 से 6500 किलोमीटर तक बताई गई हैं। इसे परमाणु हथियार ले जाने के लिए डिजाइन किया गया हैं। 

5 .एफ-16 विमान: इजराइल के पास बड़ी संख्या में एफ-16 विमान हैं जो इजरायल की सबसे बड़ी ताकत हैं। ये दुश्मन के रडार पर नहीं आते हैं और 2172 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरते हैं।

0 comments:

Post a Comment