ये हैं इजराइल के 5 सबसे ताकतवर हथियार, जानिए?
1 .लेजर हथियार : इजराइल की सेना लेजर हथियार से लैस हैं। यह एक ऐसा हथियार है जो आसमान में मिसाइल, ड्रोन, लड़ाकू विमान को बर्बाद कर देती हैं।
2 .F-35 : इजराइल के पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली F-35 लड़ाकू विमान मौजूद हैं। यह पांचवी पीढ़ी का सबसे ताकतवर फाइटर जेट हैं, जिसे इजराइल ने अमेरिका से खरीदा हैं।
3 .मर्कवा टैंक: इजराइल की तीसरी सबसे बड़ी ताकत मर्कवा IV टैंक हैं। यह टैंक मशीन गन, स्मॉक लॉन्चर और 60 एमएम के मोर्टार से लैस हैं।
4 .जेरिको-3 मिसाइल: इजराइल का जेरिको-3 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है। इसकी रेंज 4,800 से 6500 किलोमीटर तक बताई गई हैं। इसे परमाणु हथियार ले जाने के लिए डिजाइन किया गया हैं।
5 .एफ-16 विमान: इजराइल के पास बड़ी संख्या में एफ-16 विमान हैं जो इजरायल की सबसे बड़ी ताकत हैं। ये दुश्मन के रडार पर नहीं आते हैं और 2172 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरते हैं।
0 comments:
Post a Comment