गांधीनगर में Assistant Manager समेत कई पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: गांधीनगर में Assistant Manager समेत कई पदों पर भर्ती होने वाली हैं। ये भर्ती Gujarat Energy Research And Management Institute (GERMI) के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर  नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार नोटिश को पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पद का नाम : SENIOR MANAGER, MANAGER, ASSISTANT MANAGER, DEPUTY MANAGER, SR. TECHNICIAN आदि।

पदों की संख्या : As per requirement

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार स्नातक, बीई, बीटेक, पीजी, एमएससी आदि निर्धारित किया गया हैं।

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा। 

इंटरव्यू की तिथि :18-06-2024, 17-06-2024

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Gujarat Energy Research And Management Institute (GERMI) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और निर्देशों का पालन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.germi.org/current-opening.php#ActivityStart

नौकरी करने का स्थान : गांधीनगर।

0 comments:

Post a Comment