वीर्य को पतला होने से रोक देगी ये चार चीजें, जानिए

Men's Health: पुरुषों के अंडकोष में कॉएल्ड ग्लैड्स की एक जोड़ी होती है, जिसमे वीर्य का 70 प्रतिशथ हिस्सा बनता है। वहीं, प्रोस्टेट ग्रंथि में करीब 25% वीर्य का निर्माण होता हैं। एक शोध के मुताबिक वीर्य के पतला होने से उसकी गुणवत्ता खराब हो जाती हैं, जिससे पुरुषों को पिता बनने में दिक्कत हो सकती हैं।

वीर्य को पतला होने से रोक देगी ये चार चीजें, जानिए?

1 .वीर्य को पतला होने से रोकना चाहते हैं तो आप आंवला का सेवन करें। दरअसल आंवला में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती हैं जो शुक्राणु की गुणवत्ता को सुधारता हैं तथा वीर्य की मात्रा बढ़ाता है और वीर्य को पतला होने से भी रोक देता हैं। 

2 .वीर्य को पतला होने से रोकना चाहते हैं तो आप रात में सोने से पहले एक गिलास दूध में एक चम्मच सफेद मूसली के पाउडर को डालकर उसका सेवन करें। इससे वीर्य की गुणवत्ता में सुधार होगा और वीर्य का पतलापन भी दूर हो जायेगा। 

3 .वीर्य को पतला होने से रोकने के लिए देसी घी का सेवन करें। यह वीर्य को गाढ़ा कर वीर्य की मात्रा को भी बढ़ाने का काम करता हैं। 

4 .वीर्य को पतला होने से रोकने के लिए कौंच बीज के पाउडर को दूध में मिलाकर उसका सेवन करें। इससे वीर्य की गुणवत्ता में सुधार होगा। 

0 comments:

Post a Comment