1 जून से बदल जाएंगे ये बड़े वित्तीय नियम: हर व्यक्ति पर पड़ेगा असर!

नई दिल्ली। 1 जून 2025 से देश में कई महत्वपूर्ण वित्तीय नियमों में बदलाव लागू हो रहे हैं। इनका प्रभाव न केवल आम जनता की दैनिक आर्थिक गतिविधियों पर पड़ेगा, बल्कि लंबी अवधि की वित्तीय योजनाओं पर भी इसका असर महसूस किया जाएगा। इन बदलावों में इनकम टैक्स, आधार अपडेट, म्यूचुअल फंड, फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी नई व्यवस्थाएं प्रमुख हैं।

फॉर्म 16 जारी करने की समय-सीमा 15 जून तक

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए फॉर्म 16 जारी करने की अंतिम तिथि 15 जून 2025 निर्धारित की गई है। यह प्रमाण-पत्र नियोक्ता द्वारा कर्मचारियों को जारी किया जाता है, जिसमें वेतन से काटे गए कर और उसका आयकर विभाग में भुगतान दर्ज होता है। यह दस्तावेज़ आयकर रिटर्न भरने में एक आवश्यक साधन के रूप में कार्य करता है।

आधार अपडेट की अंतिम तिथि 14 जून

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार विवरणों को निःशुल्क ऑनलाइन अपडेट करने की अंतिम तिथि 14 जून 2025 निर्धारित की है। इसके पश्चात, ऑनलाइन अपडेट के लिए ₹25 और नामांकन केंद्रों पर ₹50 का शुल्क लिया जाएगा। नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपने दस्तावेज़ों की समीक्षा और आवश्यक संशोधन करवा लें।

सेबी के नियम में बदलावमिंग

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड योजनाओं के लिए नई कट-ऑफ समय सीमा निर्धारित की है। ऑफलाइन लेनदेन की अंतिम समय सीमा अब दोपहर 3 बजे। ऑनलाइन निवेश के लिए शाम 7 बजे निर्धारित की गई है। यह कदम नेव (NAV) के निर्धारण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

FD ब्याज दरों में कटौती

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 1 जून 2025 से अपनी सावधि जमा (FD) योजनाओं पर ब्याज दरों में संशोधन की घोषणा की है। नई ब्याज दरें ₹3 करोड़ तक की एफडी के लिए 4% से 8.4% के मध्य होंगी। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी जमा योजनाओं की शर्तों की पुनः समीक्षा करें।

कोटक महिंद्रा बैंक

1 जून से क्रेडिट कार्ड से जुड़े शुल्कों में बदलाव किया जाएगा। इसमें स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन असफल होने तथा डायनामिक करेंसी कन्वर्जन जैसी सेवाओं पर शुल्क लागू होंगे। साथ ही, मिनिमम अमाउंट ड्यू की गणना की प्रक्रिया में भी परिवर्तन किया गया है।

एचडीएफसी बैंक

10 जून से टाटा न्यू इनफिनिटी तथा टाटा न्यू प्लस कार्डधारकों को लाउंज एक्सेस की सुविधा अब वाउचर के माध्यम से, उनके खर्च के आधार पर, प्राप्त होगी।

एक्सिस बैंक

20 जून से एक्सिस बैंक के REWARDS क्रेडिट कार्ड में चरणबद्ध बदलाव लागू होंगे। इनमें रिवॉर्ड पॉइंट्स, कैशबैक, लाउंज एक्सेस एवं खर्च की श्रेणियों से संबंधित नियमों में संशोधन किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment