प्रदेश में बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग ने बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में संभल जिले के हाई लाइन लॉस वाले फीडर क्षेत्रों में विभाग की विजिलेंस टीम और अधिकारियों ने एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। नूरियो सराय और हौज भद्देसराय इलाकों में की गई छापेमारी में कई घरों और व्यावसायिक इकाइयों में बिजली चोरी पकड़ी गई।
सुबह-सुबह मारी रेड,
नूरियो सराय इलाके में सुबह के समय की गई रेड के दौरान कई मकानों में अवैध रूप से बिजली का उपयोग होते पाया गया। जांच में यह भी सामने आया कि इलाके में दो सिलाई कारखाने चोरी की बिजली से संचालित हो रहे थे। अधिकारियों ने तत्काल बिजली आपूर्ति काटते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
रायसत्ती क्षेत्र में भी चली छानबीन
इसके बाद विभागीय टीम रायसत्ती के मोहल्ला हौज भद्देसराय पहुंची, जहां चेकिंग अभियान के दौरान कई और मामलों का खुलासा हुआ। एसडीओ शहर संतोष त्रिपाठी ने बताया कि कुल 26 घरों में बिजली चोरी की पुष्टि हुई है। जिससे हड़कंप मच गया हैं।
70 लाख का जुर्माना और एफआईआर
विद्युत विभाग ने सभी चोरी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी है और कुल ₹70 लाख का जुर्माना ठोका है। अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
प्रदेशभर में चल रहा है बिजली चोरी विरोधी अभियान
आपको बाटे चले की सिर्फ संभल ही नहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में भी बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जल्द ही अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी इसी तरह की चेकिंग की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment