दुनिया की टॉप-500 यूनिवर्सिटी में भारत की 6, जानिए कौन-कौन

डेस्क: टाइम्स की उच्च शिक्षा विश्वविद्यालयों की विश्व रैंकिंग में पांच आईआईटी और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु ने शीर्ष 500 शैक्षणिक संस्थानों की सूची में स्थान बनाया है। हालांकि इस सूची के 100 शीर्ष संस्थानों में किसी भारतीय संस्थान का नाम नहीं आया है। आजादी के इतने साल बाद भी ये दुर्भाग्य की बात हैं की भारत  कोई भी यूनिवर्सिटी टॉप 100 शैक्षणिक संस्थानों की सूची में जगह नहीं बना पायी।   
92 देशों की कुल 1,300 यूनिवर्सिटी ने इस रैंकिंग में हिस्सा लिया। रैंकिंग में भारतीय यूनिवर्सिटियों की संख्या बढ़ने के साथ ही भारत पांचवां ऐसा देश बन गया है जिसकी अधिक से अधिक यूनिवर्सिटी को रैंकिंग में जगह मिली है। 

इस भारतीय यूनिवर्सिटी का नाम लिस्ट में :
आईआईएससी बेंगलुरु, आईआईटी रोपड़, आईआईटी इंदौर, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी खड़गपुर का नाम टाइम्स की उच्च शिक्षा विश्वविद्यालयों की विश्व रैंकिंग में शीर्ष 500 संस्थानों की सूची में आया है। आईआईटी गांधीनगर का नाम शीर्ष 600 संस्थानों की सूची में आया है। 

दुनिया के टॉप यूनिवर्सिटी :
मैसचुसट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (एमआईटी), स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफर्ड, कैलिफॉर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (कॉलटेक), ईटीएच जुरिख-स्विस फेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन, इंपीरियल कॉलेज लंदन।          

0 comments:

Post a Comment