बिहार सचिवालय में निकली बंपर नौकरी, यहां करें अप्लाई

सरकारी नौकरी: अगर आप बिहार सचिवालय में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। क्यों की बिहार सचिवालय में विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन के द्वारा इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। 
आवेदन करने की शुरुआती तिथि : 20 सितंबर 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 11 अक्तूबर 2019

योग्यता :
बिहार सचिवालय में निकले पदों पर भर्ती पाने के लिए अभ्यर्थियों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा / मैट्रिक पास होना जरूरी है।

पदों के नाम        पदों की संख्या
ऑफिस अटेंडेंट       96
पत्र वितरक            07
कार्यालय प्रहरी       04
दरबान                 07
फरास                  09
सफाईकर्मी           07
माली                  06
कुल पद              136

आवेदन शुल्क :
बिहार के एससी / एसटी / महिलाओं / दिव्यांगों के लिए - 50 रुपये
सामान्य / ओबीसी / अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए - 200 रुपये। 

अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप http://www.biharvidhanparishad.gov.in वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 

आपको बता दें की चयनित उम्मीदवारों को सातवें पे-स्केल के आधार पर सैलरी दी जाएगी।

सभी पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 18 हजार रुपये से लेकर अधिकतम 56,900 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।  

0 comments:

Post a Comment