लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, बस्ती समेत सभी जिलों में ई-श्रम कार्ड धारकों को मिलेंगे 1000 रुपये

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, बस्ती समेत सभी जिलों में ई-श्रम कार्ड धारकों को उनके बैंक अकाउंट में 1000 रुपये की दूसरी क़िस्त ट्रांसफर की जाएगी। इसको लेकर विभाग के स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई हैं। शासन से आदेश मिलने के बाद पैसों का ट्रांसफर किया जायेगा।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में असंगठित वर्ग को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने ई-श्रम कार्ड योजना का आगाज किया हैं। इस योजना के तहत हर महीना 500 रुपये दिए जा रहे हैं। इसकी पहली क़िस्त भेजी जा चुकी हैं।

बता दें की योगी सरकार ने चुनाव से पहले लोगों के बैंक अकाउंट में 1000 रुपये की पहली क़िस्त ट्रांसफर कर दी थी। अब बहुत जल्द दूसरी क़िस्त का पैसा भी ई-श्रम कार्ड धारकों के बैंक खाते में भेजा जायेगा। इसको लेकर संबंधित विभाग तैयारी में जुटा हुआ हैं। 

मिली जानकारी के अनुसारी ई-श्रम कार्ड धारकों को इसके अलावे भी कई तरह के लाभ दिए जाते हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत इन लोगों को 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है। किसी हादसे में  मौत पर  उसके परिवार को 2 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं विकलांगता होने पर 1 लाख रुपये की राशि दी जाती हैं। इसलिए सभी लोग ई-श्रम कार्ड बना लें।

0 comments:

Post a Comment