दिल्ली में कोरोना हुआ फिर बेकाबू, 24 घंटे में 1204 नए मरीज

न्यूज डेस्क: दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण एकबार फिर से बेकाबू होता जा रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर दिल्ली में 1204 नए लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई हैं।

खबर के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर दिल्ली में कोरोना के 1204 नए मरीज मिले हैं, वहीं 1 मरीज को अपनी जान गंवानी पड़ी है। जबकि पहले से कोरोना संक्रमित 863 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 4.64 फीसदी पर आ गया है। 

बता दें की दिल्ली में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही हैं। इससे राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4500 के पार पहुंच गई हैं। इससे राज्य सरकार की परेशानियां बढ़ने लगी हैं तथा सरकार अलर्ट हो गई हैं। 

जानकारों की मानें तो दिल्ली में चौथी लहर आने की पूरी आशंका हैं। प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और घर से निकलने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क लगाना चाहिए।

0 comments:

Post a Comment