लखनऊ : यूपी में मंत्रियों-अफसरों को देना होगा प्रॉपर्टी का ब्‍योरा

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में भ्रष्‍टाचार को पूरी तरह से खत्म करने को लेकर सीएम योगी का प्रहार लगातार जारी हैं। जिससे उत्तर प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ हैं।

खबर के अनुसार कैबिनेट की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिए हैं की यूपी में मंत्रियों-अफसरों को पूरे परिवार की प्रॉपर्टी का ब्‍योरा देना होगा। आईएएस और आईपीएस अफसरों की तरह मंत्रियों को भी अपनी प्रापर्टी का ब्‍योरा सार्वजनिक करना होगा।

बता दें की उत्तर प्रदेश में मंत्रियों को अपने साथ-साथ पत्‍नी, बच्‍चों और परिवार के अन्‍य आश्र‍ित सदस्‍यों की सम्‍पत्ति का ब्यौरा जारी करना होगा। ताकि आम जनता को भी ये पता चल सके की मंत्रियों और अफसरों के पास कितनी संपत्ति हैं।

इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों से साफ कहा है कि किसी भी तरह के सरकारी काम में परिवार के सदस्‍यों का हस्‍तक्षेप नहीं होना चाहिए। जानकार बताते हैं की सीएम के इस फैसले से भ्रष्‍टाचार पर काफी हद तक लगाम लगेगी। 

0 comments:

Post a Comment