खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के गांव से लेकर शहर तक के जमीन का पेपर अब बिना किसी शुल्क के पांच मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही साथ जमीन के पेपर को प्रिंट कर उसका इस्तेमाल किसी भी काम के लिए कर सकते हैं।
बता दें की इससे पहले उत्तर प्रदेश में अगर किसी व्यक्ति को जमीन के पेपर की आवश्यकता हो तो उसे तहसील कार्यालय में चक्कर लगाने पड़ते थें। लेकिन डिजिटल इंडिया के तहत अब लोगों को जमीन के पेपर ऑनलाइन मिल रहा हैं।
लखनऊ, कानपूर, गोरखपुर, आगरा, मेरठ के लोग 5 मिनट में निकालें जमीन के पेपर, जानिए?
स्टेप-1 .जमीन के पेपर के लिए भूलेख यूपी ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें।
स्टेप-2 .वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in/ पर जा कर खतौनी देखें पर क्लिक करें।
स्टेप-3 .अब होम पेज पर जनपद, तहसील एवं ग्राम के नाम को सलेक्ट करें।
स्टेप-4 .खाता, खसरा, खातेदार के नाम के द्वारा खोजें।
स्टेप-5 .अब आप यूपी भूलेख खतौनी चेक करें
स्टेप-6 .अब यूपी भूलेख खतौनी नकल डाउनलोड करे।

0 comments:
Post a Comment