खबर के अनुसार यूपी विधानसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया सीएम पद के शपथ ग्रहण के साथ ही अब समाप्त हो चुकी है। ऐसे में एकबार फिर से फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया जायेगा। इसको लेकर विभाग के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी हैं।
बता दें की निर्वाचन आयोग ने स्मार्टफोन और टैबलेट पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो लगी होने की वजह से इसके वितरण पर रोक लगा दी। जिसके कारण कई छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल था। लेकिन अब सभी को इसका लाभ दिया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य के सभी जिलों में फ्री टैबलेट स्मार्टफोन वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि अभी तक शासन स्तर से कोई आदेश नहीं आया है। जैसे ही आदेश आएगा उसके बाद इसका वितरण शुरू किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment