सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में बारिश होने के आसार

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में बारिश होने की संभावना जताई हैं। जिससे इन जिलों का मौसम सुहाना हो जायेगा।

मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश एवं सटे बिहार में सतह से 0.9 किमी उपर बना हुआ हैं। इससे बिहार के इन जिलों में बादल छाए रहेंगे। साथ ही साथ यहां हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।

बता दें की अगले पांच दिनों तक उत्तर पूर्व भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में बादल छाए रहेंगे। साथ ही साथ हल्की बारिश होगी। इससे यहां के तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से छुटकारा मिलेगा।

वहीं मौसम विभाग ने बिहार के कुछ जिलों में लू चलने की भी सम्भावना जताई हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो एक अप्रैल को गया, औरंगाबाद में लू चलने की संभावना है। इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया हैं तथा लोगों को लू से बचने की सलाह दी गई हैं।

0 comments:

Post a Comment