आपको बता दें की तेल कंपनियां हर दिन सुबह के समय पेट्रोल-डीजल का रेट जारी करती हैं। आज जारी किये गए रेट में कल के मुकाबले ज्यादा का बदलाव नहीं किया गया हैं। हालांकि कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी देखने को मिली हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम भी हुए हैं। जानकारों की मानें तो इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के बढ़ते दामों के बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। सरकार के कई बड़े कदम से इसके दामों में स्थिरता आई हैं।
लखनऊ, आगरा, मेरठ, इटावा, बरेली, बस्ती, हापुड़ में पेट्रोल-डीजल का नया रेट जारी, जानिए?
लखनऊ में आज पेट्रोल का रेट : 105.12 रुपये लीटर।
लखनऊ में आज डीजल का रेट : 96.71 रुपये लीटर।
आगरा में आज पेट्रोल का रेट : 105.31 रुपये लीटर।
आगरा में आज डीजल का रेट : 96.87 रुपये लीटर।
मेरठ में आज पेट्रोल का रेट : 105.14 रुपये लीटर।
मेरठ में आज डीजल का रेट : 96.71 रुपये लीटर।
इटावा में आज पेट्रोल का रेट : 105.69 रुपये लीटर।
इटावा में आज डीजल का रेट : 97.23 रुपये लीटर।
बरेली में आज पेट्रोल का रेट : 104.94 रुपये लीटर।
बरेली में आज डीजल का रेट : 96.52 रुपये लीटर।
बस्ती में आज पेट्रोल का रेट : 105.90 रुपये लीटर।
बस्ती में आज डीजल का रेट : 97.46 रुपये लीटर।
हापुड़ में आज पेट्रोल का रेट : 105.30 रुपये लीटर।
हापुड़ में आज डीजल का रेट : 96.87 रुपये लीटर।
0 comments:
Post a Comment