लखनऊ, गोरखपुर, अलीगढ़, आगरा समेत सभी जिलों में मदरसों की होगी जांच

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ, गोरखपुर, अलीगढ़, आगरा समेत सभी जिलों में मदरसा आधुनिकीकरण योजना का लाभ लेने वाले 7442 मदरसों की जांच की जाएगी।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों से ऐसी खबर आ रही थी की राज्य में कई मदरसे फर्जी तरीकों से चल रहे हैं। अमरोहा, कुशीनगर व गोंडा जिलों में कागजों में चल रहे फर्जी मदरसों की शिकायत मिलने के बाद सरकार ने 7442 मदरसों को जांच करने के आदेश दिए हैं।

आपको बता दें की मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत सरकार मुस्लिम बच्चों को गुणवत्ता व आधुनिक शिक्षा के लिए मदरसों को अनुदान देती हैं। स्नातक शिक्षकों को छह हजार व परास्नातक शिक्षकों को 12 हजार रुपये मानदेय भी दिया जाता है।

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश के सभी संबंधित मदरसों की जांच कराने का निर्णय लिया गया हैं। सभी जिले के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है की वो मदरसों की भवन, भूमि, किराया नामा, शिक्षक व छात्रों आदि की जांच करें।

0 comments:

Post a Comment