लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, मेरठ समेत हर जिले में फ्री कोचिंग, जानें योग्यता

न्यूज डेस्क: लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, मेरठ समेत हर जिले फ्री कोचिंग की सुविधा शुरू होने जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार के आदेश पर राज्य के सभी जिलों में फ्री कोचिंग का संचालन शुरू किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव रजनीश चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया है की मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों की मदद के लिए जिला स्तर पर वर्चुअल एवं साक्षात कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

इस कोचिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के छात्र अपने जिले में UPSC IAS , UPSSSC , UPPSC PCS , NEET , JEE Main , TGT PGT , IBPS की तैयारी फ्री में कर सकेंगे। हालांकि फ्री कोचिंग में छात्रों का एडमिशन एग्जाम के माध्यम से होगा।

क्या होगी योग्यता : जेईई/नीट के लिए कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण छात्र फ्री कोचिंग में पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं सिविल सेवा, पीसीएस परीक्षा के लिए स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र अथवा स्नातक उत्तीर्ण छात्र पात्र होगे। 

जबकि एनडीए, सीडीएस, क्लैट, बैंकिंग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, टीजीटी, पीजीटी आदि परीक्षाओं की शैक्षिक योग्यताएं भी संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप होंगी। बहुत जल्द इस कोचिंग में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा जायेगा।

0 comments:

Post a Comment