खबर के अनुसार बिहार के सभी जिलों में हर महीने तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल के हिसाब से अनाज का वितरण किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। इसका सीधा लाभ बिहार में रहने वाले गरीब लोगों को मिलेगा।
बता दें की केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के कारण साल 2020 में फ्री राशन योजना को शुरू किया था। इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को प्रति परिवार प्रति व्यक्ति हर महीने पांच-पांच किलो राशन दिया जा रहा हैं। लोगों को सितंबर महीने तक इसका लाभ मिलता रहेगा।
मिली जानकारी के अनुसार यह योजना मार्च 2022 में खत्म हो रही थी। लेकिन केंद्र सरकार ने योजना को आगे छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। साथ ही साथ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो प्रत्येक पात्र व्यक्ति को समय पर उनका अनाज मुहैया कराएं।

0 comments:
Post a Comment