जयपुर : राजस्थान में 50 यूनिट फ्री मिलेगी बिजली, आदेश जारी

न्यूज डेस्क: राजस्थान में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी जयपुर से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी। इसको लेकर आदेश जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार राजस्थान में समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट का अनुदान दिया जायेगा। जबकि 150 से 300 यूनिट तक के बिजली इस्तेमाल करने पर 2 रुपये प्रति यूनिट का अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।

इतना ही नहीं राजस्थान की गलहोत सरकार आज से प्रदेश में किसानों को 5 लाख तक का लोन बिना ब्याज के देगी। वहीं राजस्थान के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी एवं आईपीडी निशुल्क होगा। साथ ही साथ सभी तरह की जांचे भी फ्री होंगी। 

बता दें की राजस्थान सरकार ने चिरंजीवी योजना की प्रति परिवार बीमा राशि को भी बढ़ा दिया हैं। इस योजना के तहत मिलने वाली राशि 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया गया हैं। इससे 1.34 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे।

0 comments:

Post a Comment