लखनऊ : यूपी पुलिस में SI व ASI के 243 पदों पर भर्ती, प्रक्रिया शुरू

लखनऊ न्यूज : यूपी पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी पुलिस में SI व ASI के 243 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसको लेकर भर्ती बोर्ड के द्वारा प्रक्रिय शुरू कर दी गई हैं। 

खबर के अनुसार बोर्ड ने भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए विभिन्न परीक्षा एजेंसी कंपनियों से टेंडर के माध्यम से निविदाएं आमंत्रित की हैं। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। 

बता दें की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) के 66 पद, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लेरिकल) के 143 पद व असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंट्स)  के 34 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों की योग्यता स्नातक निर्धारित किया जायेगा।

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि इन पदों के लिए परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड (सीबीटी) से कराई जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार इस भर्ती परीक्षा के टेंडर के संबंध में आरएफक्यू आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जारी कर दिया है। बहुत जल्द इसकी प्रक्रिया शुरू होगी। 

0 comments:

Post a Comment