पटना : बिहार में सांप काटने से मौत पर परिजनों को मिलेंगे 4 लाख रुपए

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के किसी भी जिले में अगर किसी व्यक्ति की मौत सांप काटने से हो जाती हैं तो उसे सरकार के द्वारा 4 लाख रुपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में दिया जायेगा।

खबर के अनुसार विधानसभा में गुरुवार को सह आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु देवी ने जानकारी देते हुए कहा की राज्य में किसी भी व्यक्ति की कभी भी सांप के डंसने से मृत्यु होती है तो सरकार मृतक के निकटतम परिजन को 4 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान देगी।

बता दें की सरकार के इस एलान से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा लाभ होगा। क्यों की ग्रामीण इलाके से अक्सर ऐसी खबरे आती हैं की सांप काटने से किसी व्यक्ति की मौत हो गई हैं। सरकार अब सभी लोगों को 4 लाख रुपये देगी।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के संबंधित विभाग ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आए आवेदन, आपदा प्रबंधन को मिली शिकायतें व जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों के आलोक को ध्यान में रखते हुए ये बड़ा फैसला लिया हैं। इससे राज्य के लोगों को थोड़ी राहत होगी।

0 comments:

Post a Comment