1. सुबह 5 बजे से होगी एंट्री, रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 5 बजे ही निबंधन काउंटर पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। अभ्यर्थियों की एंट्री सुबह 5 बजे से लेकर 8 बजे तक निर्धारित ग्रुप के अनुसार की जाएगी। रजिस्ट्रेशन के समय दो प्रति एडमिट कार्ड और एक फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।
2. मिलेगा चिप लगा जैकेट और चेस्ट नंबर
आपको बता दें की होमगार्ड परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को चिप लगा हुआ जैकेट और चेस्ट नंबर दिया जाएगा। इससे दौड़, कूद और गोला फेंक जैसी शारीरिक गतिविधियों पर सटीक नज़र रखी जा सकेगी।
3. पंद्रह अंकों की होगी शारीरिक परीक्षा
शारीरिक जांच परीक्षा कुल 15 अंकों की होगी। हर गतिविधि — दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक — के लिए 5 अंक निर्धारित हैं। प्रदर्शन के अनुसार एक से पांच अंक तक दिए जाएंगे। इन्हीं अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
4. पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग मापदंड
पुरुषों को छह मिनट में 1600 मीटर दौड़, चार से पांच फीट ऊंची कूद, 12 से 16 फीट लंबी कूद और 16 से 20 फीट गोला फेंक करना होगा। जबकि महिलाओं को पांच मिनट में 800 मीटर दौड़, तीन से चार फीट ऊंची कूद और नौ से 13 फीट लंबी कूद की परीक्षा देनी होगी।
5. प्रत्येक दिन 700 अभ्यर्थियों की परीक्षा
कुल 14,063 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है, जिनमें 11,538 पुरुष और 2,525 महिलाएं शामिल हैं। प्रत्येक दिन क्रमवार 700 अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी। अवकाश के दिनों में परीक्षा स्थगित रहेगी। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।
0 comments:
Post a Comment